जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉ सरिता मौर्य मजदूरों को मतदान के लिए कर रही हैं प्रेरित, एक जून को करना है मतदान

चहनियां क्षेत्र में  जगरनाथपुर एनबीएफ ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को डॉ सरिता मौर्य समाज सेविका द्वारा एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
 

चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र में  जगरनाथपुर एनबीएफ ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को डॉ सरिता मौर्य समाज सेविका द्वारा एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। 

आपको बता दें कि जो अगल-बगल के गांवों से आकर ईंट भट्ठों पर कार्य करते हैं। उन्हे डॉ मौर्य ने सरल भाषा में समझाकर-बताकर, मतदान की टोपी लगाकर, मतदान का स्लोगन देकर, जिलाधिकारी के निवेदन को भी सरल भाषा में समझाकर वोट करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। 

 dr sarita maurya voters awareness

डॉ मौर्य विगत कई वर्षों से ईंट भट्टों पर काम करने वाले, बंसफोर बस्ती, मजदूरों के बीच, फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों, दिव्यांग लोगों, थर्ड जेन्डर को भी मतदान के लिए प्रेरित करती आ रही है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*