कमालपुर कस्बा में पेयजल का संकट, मनमाने तरीके से मिलता है पीने का पानी
जल निगम की पानी टंकी का जानें हाल
जल निगम ठेकेदार के रहमोकरम पर मिलेगा पानी
लोग कनेक्शन कटवाने के मूड में
आपको बता दे कि जनता के घरों में लगे जलनिगम नल में कभी गंदा पानी तो कभी स्विच खराब का बहाना तो कभी लोबटेज होने का बहाना करते हैं ।
इस समस्या के निदान के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा की जनता अपना वैकल्पिक संसाधन बनाले जल निगम के सहारे जनता न रहे। कर्मचारीयों का जब मन करेगा जल आपूर्ति करेंगे। अन्यथा कह देंगे, स्विच वाल खराब है। अगर कही पाईप लीकेज होती हैं तो शिकायत करने पर पैसा देंगे तो आप का लीकेज बनेगा अन्यथा गंदा पानी पीजिए। जब तक आप जागेंगे नहीं, समस्या का समाधान नहीं होगा ।
अब आप ही बताये यही रवैय्या रहा तो लोगों को अपना सामूहिक कनेक्शन कटवाना ही होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*