तेज रफ्तार ट्रैक्टरों से हादसे का दौर जारी, बाइक सवार को बचाने में हादसा, ड्राइवर के मौत की खबर

सकलडीहा की तरफ से सैदपुर की ओर जा रहा था ट्रैक्टर
कुछ दिन पहले हुआ था बालू लदा बोगा ट्रैक्टर ट्रॉली से हादसा
आज ड्राइवर चंद्रशेखर यादव की दर्दनाक मौत
चंदौली जिले में अवैध तरीके से चलने वाले ट्रैक्टरों से होने वाले दुर्घटना का दौर जारी है। आज सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में एक और हादसा हुआ है, जिसमें बाइक सवार को बचाने में एक ट्रैक्टर चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सकलडीहा की तरफ से सैदपुर की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर ट्राली तेजी जा रही थी, जिसको बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव का रहने वाला चंद्रशेखर यादव चला रहा था। अचानक सामने की तरफ से आ रहे बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर सड़क के किनारे जाकर पलट गया है, जिसमें ड्राइवर चंद्रशेखर यादव बुरी तरह से जख्मी होकर मर गया।
स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिए जाने पर पहुंचे सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने घायल ट्रैक्टर ड्राइवर को अपनी गाड़ी में लादकर तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जाने वाला था, लेकिन उसकी मौत हो गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*