जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानलेवा है कैथी की ये बिना रेलिंग वाली पुलिया, एक और कार पलटी, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

घटना की जानकारी होने पर बलुआ पुलिस मौके पर पहुँचकर जेसीबी से बड़ी मुश्किल से कार को सीधे करवाकर उसमें से ड्राइवर के शव को बाहर निकलवाया।
 

आखिर कितनी और जान लेने के बाद जागेंगे अधिकारी

रेलिंग विहीन पुलिया ने ले ली एक और जान

बरठी गांव के रहने वाले ड्राइवर की दर्दनाक मौत

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी स्थित टेढ़की रेलिंग विहीन पुलिया पर शनिवार की देर रात में कार पलटने से 30 वर्षीय हवलदार कुमार की मौके पर मौत हो गयी। हालांकि मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने जेसीबी से किसी प्रकार से कार को बाहर निकाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

           
बताया जा रहा है कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के बरठी गांव के रहने वाले हवलदार कुमार पुत्र रामबृक्ष राम प्राइवेट में दूसरे की कार को लेकर चलाया करता था। शनिवार को वह एक दूल्हे को लेकर क्षेत्र में एक बारात में गया था। जब वह दूल्हे को छोड़कर महुअर स्थित अपने रिश्तेदारी में जा रहा था तभी कैथी में टेढ़की रेलिंग विहीन पुलिया पर रेलिंग न होने के कारण ड्राइवर गाड़ी लेकर नहर में पलट गया।

 car accident

इस हादसे में कार के चारो पहिए ऊपर हो गये। साथ ही गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। एक्सीडेंटमें ड्राइवर की तत्काल मौके पर मौत हो गयी।

 घटना की जानकारी होने पर बलुआ पुलिस मौके पर पहुँचकर जेसीबी से बड़ी मुश्किल से कार को सीधे करवाकर उसमें से ड्राइवर के शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव की पहचान की और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कहा जा रहा है कि कैथी में रेलिंग विहीन पुलिया से दर्जनों लोग गिरकर घायल हो चुके है । यहां आने जाने वाले लोग झटके में गाड़ी एकाएक आ जाने पर पता ही नही चलता है। कई बार सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद भी नहीं बनवायी गयी, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*