जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छोटे भाई को बचाने की कोशिश में बड़े भाई की दर्दनाक मौत, छठ घाट पर पसरा मातम

दोनों भाई डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए छोटे भाई सिद्धार्थ को तो किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन बड़ा भाई साहिल पानी में ही लापता हो गया और डूब गया।
 

ननिहाल में छठ पर्व पर आया 17 वर्षीय किशोर तालाब में डूबा

भाई को बचाने तालाब में कूदा 17 वर्षीय साहिल

गहरे पानी में समा गया बड़ा भाई

चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के हरिचरना गांव की रहने वाली अनीता अपने मायके अकबालपुर गांव में छठ पूजा के लिए आई थीं। सोमवार की शाम छठ पर्व पर व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर स्थित कथकौलिया तालाब पर एकत्रित थीं। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जहां छोटे भाई को बचाने की कोशिश में बड़े भाई की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई, जिससे पूरे परिवार और गांव में गहरा शोक छा गया है।

जानकारी के मुताबिक, अनीता अपने 17 वर्षीय पुत्र साहिल और 15 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ के साथ अकबालपुर स्थित अपने मायके आई थीं। अनीता के पिता का नाम हरिहर राजभर है। सोमवार की शाम परिवार के साथ वह तालाब के घाट पर मौजूद थीं।

इसी बीच, उनका छोटा बेटा सिद्धार्थ तालाब में नहाने के लिए उतरा और अचानक गहराई में जाकर डूबने लगा, जिससे वहां हड़कंप मच गया। सिद्धार्थ को डूबते देख, उसके बड़े भाई साहिल ने बिना देर किए उसे बचाने के लिए तुरंत तालाब में छलांग लगा दी।

हालांकि, दोनों भाई डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए छोटे भाई सिद्धार्थ को तो किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन बड़ा भाई साहिल पानी में ही लापता हो गया और डूब गया। जब लोगों को यह बात समझ आई, तो स्थानीय लोग तालाब में उतरकर साहिल की तलाश करने लगे।

कुछ देर बाद साहिल को भी बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर थी। ग्रामीणों ने तुरंत उसे स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया। चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल चंदौली ले जाने को कहा।

सूचना मिलते ही धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और साहिल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। धानापुर और धीना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पूरे परिवार और अकबालपुर गांव में मातम पसर गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*