जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमावल मार्ग पर हुआ हादसा, मुर्गा लदे पिकअप की बिजली के पोल से हुई जोरदार टक्कर, आधे गांव की बिजली प्रभावित ​​​​​​​

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में अमावल मार्ग पर एक मुर्गा लदे पिकअप ने बिजली पोल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पोल बीच से टूट गया।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में अमावल मार्ग पर एक मुर्गा लदे पिकअप ने बिजली पोल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पोल बीच से टूट गया। वही पिकअप सड़क से नीचे खेत मे चला गया। गरीमत रही कि कोई राहगीर पिकअप की चपेट में नहीं आया। वही पोल टूटने से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।


आपको बता दें कि धानापुर के कवई पहाड़पुर निवासी एक मुर्गा व्यापारी पिकअप पर मुर्गा लादकर दुकानदारों के यहां सप्लाई करता है। रविवार को वह पिकअप से चतुर्भुजपुर कस्बा सहित अन्य जगहों मुर्गा सप्लाई के लिए जा रहा था। जैसे ही अमावल कि ओर से चतुर्भुजपुर कस्बा में पहुंचा तभी चालक को झपकी आ गई है। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल बीचोबीच टूट गया। और पिकअप खेत मे जा गिरा। संयोग रहा कि साइकिल से जा रहे राहगीर ने भागकर अपनी जान बचाई नही तो बडी दुर्घटना हो सकती थी। 

Electric pole broken

वही पोल क्षतिग्रस्त होने से चतुर्भुजपुर के आधे गांव की लाइट प्रभावित हो गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*