चंदौली में नहीं दिखा इंडिया गठबंधन का जोश,दल तो मिला, दिल मिलने में दिख रही है कसक
धरना स्थल इंडिया गठबंधन का धरना प्रदर्शन
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन
चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल इंडिया गठबंधन का धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इंडिया गठबंधन व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद,पूर्व विधायक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे, हालांकि गठबंधन के लोगों की उपस्थिति कम रही और समाजवादी पार्टी में भी पिछले प्रदर्शनों की तरह जोश नहीं देखने को मिला। संसद में 142 सांसदों के निलंबन को लेकर इंडिया गठबंधन द्वारा देश बचाओ भाजपा हटाओ के नारों के साथ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि भाजपा के जाने का समय आ गया है इसके पहले भी अंग्रेजों ने मानवता की हद को पार कर दिया था जिसको जाते समय कोई नहीं देखा, उस समय भी करो या मरो के नारों के साथ अंग्रेजो को भगाया गया था इसी तरह भाजपा को भी भगाने का समय आ गया है। जिस दिन जनता जाग जाएगी उस दिन भाजपा का अता पता नहीं चलेगा। उनसे जब इंडिया गठबंधन एक जुटता तथा जोश नहीं दिखाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि नहीं सब लोग हम लोगों के साथ हैं और अभी यह सांकेतिक दर्शन है अगर हम लोगों की बातों को नहीं सुना गया तो और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिससे भाजपा सरकार की चूल्ह हिल जाएगी।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह सहित अन्य पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*