प्रधानजी खा गए थे शौचालय के 18 लाख, अब होने जा रही है जमीन की कुर्की के बाद निलामी

शौचालय निर्माण में 18 लाख का घोटाला
बहेरी गांव के पूर्व प्रधान की जमीन कुर्क
अब तहसील प्रशासन ने 21 दिन बाद तय कर दी है जमीन नीलामी की तारीख
चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील के बहेरी गांव में शौचालय निर्माण में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें गांव के पूर्व प्रधान रामा राम पर 18 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा हुआ है। अब लाखों के घोटाले को लेकर प्रशासन ने उनकी जमीन कुर्क कर ली है।
जानकारी के अनुसार धानापुर विकास खंड के बहेरी गांव में रामा राम 2015 से 2020 तक प्रधान रहे। इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण के लिए आए 18.09 लाख रुपये का गबन कर लिया। जिसके कारण गांव में शौचालय का निर्माण भी नहीं कराया जा सका। जब ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गई तो अधिकारियों की जांच में सारे आरोप सही पाए गए। उच्चाधिकारियों ने गबन की राशि जमा करने का निर्देश दिया, लेकिन उसके बावजूद पूर्व प्रधान ने गबन के पैसे जमा नहीं किए।

मामले में बताया जा रहा है कि प्रशासन ने पैसे जमा करने के लिए आरसी जारी की गयी थी। संग्रह विभाग ने कई बार नोटिस दिया, लेकिन ग्राम प्रधान लगातार नोटिस की अनदेखी की। इसी के बाद वारंट जारी किया गया तो प्रधान फरार हो गया। इसीलिए सरकारी धन की वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

सकलडीहा तहसील के एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान की बभनियाव रायपुर मौजा में 0.081 हेक्टेयर जमीन कुर्क कर ली गई है। अब 21 दिन बाद इस जमीन की नीलामी कर दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*