36 घंटे बाद निकली गंगा में डूबी ट्रक, पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह के प्रयास से की जा सकी मदद
बीरासराय में गंगा का बढ़ा जलस्तर बना हादसे की वजह
चंपारण से आ रही ट्रक पानी में गहरे फंसी
36 घंटे तक पानी में फंसी रही भारी भरकम ट्रक
पूर्व विधायक मनोज सिंह ने उठाया रेस्क्यू का जिम्मा
ट्रक मालिक ने जताया आभार
चंदौली: गंगा के बढ़ते जलस्तर में फंसी ट्रक, पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह के प्रयास से निकाला गया वाहन
चंदौली। जिले के धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरासराय गांव के पास गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से रविवार सुबह एक ट्रक (BR45 GB3188) पानी में फंस गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रक चंपारण से आ रही थी और जलमग्न मार्ग का सही अंदाजा न लग पाने के कारण सड़क छोड़कर गहरे पानी में चली गई, जिससे वह वहीं फंस गई।

यह ट्रक लगभग 36 घंटे तक गंगा के पानी में फंसी रही। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अंततः सोमवार शाम को सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह के मौजूगी में अथक प्रयास से जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस दौरान ट्रक मालिक शमशेर सिंह, जो बलिया के निवासी हैं, ने भावुक होकर कहा, "यदि जिला प्रशासन व विधायक जी का सहयोग न मिलता तो हमारे लाखों रुपये का नुकसान तय था। मैं सभी का आभारी हूं।
ग्रामीणों और मौके पर मौजूद लोगों ने पूर्व विधायक के प्रयासों की सराहना की और कहा कि समय पर नेतृत्व और सहयोग से किसी भी बड़ी समस्या का समाधान किया जा सकता है। यह घटना प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आम जनता के सामूहिक प्रयास की मिसाल बन गई है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






