जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला पंचायत के बोर्ड से टकराकर पूर्व सैनिक की मौत, बीती रात हुयी थी घटना

चोट लगने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर उनका इलाज कराने के लिए अस्पताल की ओर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
 

सड़क दुर्घना में पूर्व सैनिक की मौत

जिगना गांव के पास बोर्ड से टकरा गयी बाइक

गंगा नदी के घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

चंदौली जनपद के बिना थाना क्षेत्र के दमनपुरा गांव के रहने वाले 41 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह की एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि जब वह जमानिया बाजार से घरेलू सामान लेकर अपने गांव की ओर आ रहे थे तभी रात्रि में वह सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकरा गए। इसके बाद उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि दमनपुरा गांव के रहने वाले दीना सिंह के 41 वर्ष की पुत्र धर्मेंद्र सिंह सेना से 2 साल पहले रिटायर होकर पेंशन पर वापस आए थे। सोमवार की रात में 8:30 के करीब वह जमानिया बाजार से घरेलू सामान लेकर अपने घर दमनपुरा की ओर आ रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल जिगना गांव के पास पहुंची, वहीं सड़क के किनारे जिला पंचायत के लगे बोर्ड से टकरा गई, जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी।

 Dharmendra Singh died

चोट लगने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर उनका इलाज कराने के लिए अस्पताल की ओर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद धीना पुलिस ने शव  को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। मंगलवार की सुबह उनका पोस्टमार्टम किए जाने के बाद परिजनों को पुलिस ने शव  को सौंप दिया।

गांव के ने लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार गंगा नदी के घाट पर किया गया है। मृतक धर्मेंद्र सिंह के दो बेटे हैं, जिसमें 13 वर्षीय सूर्यांश सिंह और 9 साल के शौर्य सिंह हैं। धर्मेंद्र सिंह के निधन से पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*