कृषि अध्यापक को दी गयी भावभीनी विदाई, 39 साल दी कॉलेज में अपनी सेवा
चहनिया खंडवारी में तैनात थे कपिलदेव सिंह
विदाई समारोह में स्मृति चिन्ह देकर की गयी विदाई
संस्थापक प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रताप सिंह ने की कार्यशैली की तारीफ
चंदौली जिले के चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इण्टर कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कृषि के प्रवक्ता कपिलदेव सिंह को सेवानिवृत्त होने पर संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह व प्रबन्धक आद्या प्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, गीता आदि देकर भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथिद्वय ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। कपिलदेव सिंह का सभी अध्यापकों ने भूरी-भूरी प्रसंशा किया। इस दौरान संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि एक शिक्षक का कर्तव्य है कि वह अपने शिष्य को निखार कर उसे अपने मंजिल पर पहुंचाये। विद्यालय में विगत 39 वर्षों तक कृषि विभाग में कपिल सिंह ने ईमानदारी से कार्य किया है। वह प्रसंशनीय है। कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया।
अंत मे कपिलदेव सिंह ने विद्यालय में बिताये 39 वर्षों के बीते यादों को साझा करते हुए कहा कि सभी के प्यार व स्नेह से 39 साल कैसे बीते पता ही नहीं चला। इसके लिए विद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.आशुतोष सिंह कैलाशी, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. अजय सिंह, प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. अश्वनी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत तिवारी, सेवानिवृत्त अध्यापकों में राजेंद्र पाण्डेय, दीनानाथ पाण्डेय, दारोग़ा सिंह, श्री नारायण सिंह, श्रीकान्त तिवारी, प्रेमनाथ पाठक, वर्तमान अध्यापकों में सुनील सिंह, शिवकुमार सिंह, उपेन्द्र दूबे, जाहिदा बेगम, कमलेश सिंह, बाबूलाल यादव, मुरलीधर तिवारी, आशुतोष मिश्रा, रितेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन अशोक सिंह ने किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*