जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दर्दनाक हादसा : बरसात में गिरी मड़ई की दीवार, दबकर किसान की मौत

बताया जा रहा है कि पण्डितपुर (सर्वानन्दपुर ) गांव के रहने वाले रामदहल यादव खेती किसानी का काम करते हैं। प्रतिदिन की भांति वह रात में खाना खा कर मड़ई पर बंधे गाय व भैस को देखने के लिए गए और वहीं पर सो गए।
 

चंदौली में किसान की दर्दनाक मौत

भारी बरसात से गिरी मड़ई की दीवार

रामदहल यादव खेती किसानी का काम करते हैं

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के पण्डितपुर (सर्वानन्दपुर ) गांव में मड़ई की दीवार गिरने से 48 वर्षीय रामदहल यादव की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। वे

बताया जा रहा है कि वह अपने घर से रात में भोजन करके मवेशी बांधे मड़ई में सोने चले गये। देर रात लगातार बारिश से मिट्टी की दीवार धीरे धीरे करके ढह गयी। दीवार गिरने से वह उसी में बुरी तरह से दब गये। चीख सुनकर परिजन आए व देखा तो परिजनों में हाहाकार मच गयी।

Farmer Death in balua area


          

बताया जा रहा है कि पण्डितपुर (सर्वानन्दपुर ) गांव के रहने वाले रामदहल यादव खेती किसानी का काम करते हैं। प्रतिदिन की भांति वह रात में खाना खा कर मड़ई पर बंधे गाय व भैस को देखने के लिए गए और वहीं पर सो गए।

शनिवार की देर रात को लगातार बारिश से मड़ई के अगल बगल मिट्टी की दीवाल व वोटा गिरने से रामदहल मलबे में दब गये। आसपास के लोगों ने जब देखा तो मलबा हटाकर घर लाये, जहाँ वे अपने को ठीक बता रहे थे, लेकिन किन्तु कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर ग्रामीण उन्हें चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, जहाँ रास्ते में उनकी मौत हो गयी।

उनकी मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। पत्नी प्यारी देवी, पुत्र अजय, पुत्रियां अंजना, साधना, बंदना व कंचन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे, लेकिन प्रशासन के मान मनौव्वल के बाद पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुये। फिलहाल पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही करने में लग गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*