आकाशीय बिजली की चपेट में आए दिनेश यादव, मौके पर ही दर्दनाक मौत
बज्रपात ने परिवार को किया अनाथ
मेड़ बांध रहे किसान को बनाया शिकार
परिवार के लिए हो रही सरकारी मदद की मांग
चंदौली जनपद में आकाशीय बिजली का लगातार तांडव देखने को मिल रहा है, जिसका शिकार एकबार फिर से एक किसान बना है। शनिवार को एक और किसान को बज्रपात ने अपना निशाना बनाया।
चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के उकनी विरमराय गांव में शनिवार को खेत पर मेड़ बांध रहे किसान दिनेश यादव पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल यादव के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के किसान भी खेत में काम कर रहे थे और घटना को देखने के बाद दौड़कर मौके पर पहुंचे, तब तक किसान दिनेश यादव की मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया और लोग खेत की तरफ दौड़ पड़े।
मृतक किसान को एक पुत्र और एक पुत्री भी है और उनके पिता श्यामलाल की पहले ही मौत हो चुकी थी। खेती के द्वारा ही परिवार का भरण पोषण होता था और धान की रोपाई करने के लिए किसान शनिवार को खेत पर जाकर मेड़ बाध रहा था, तभी आकाशी बिजली का शिकार ही गए।
तत्काल सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इसके 2 दिन पहले भी जिले में आकाशीय बिजली ने तांडव मचाया था, जिससे एक दिन में ही छः लोगों की मौत हुई थी और लगभग एक दर्जन लोग झुलस गए थे। इस तरह देखा जाए तो जिले में लगातार आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा है।
आज भी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली इतनी तेज गिर रही थी कि लोग समझ रहे थे कि हमारे ऊपर ही गिर रही है, जिससे खेत में रोपाई का कार्य करने वाले मजदूर भी काम छोड़कर भागने को मजबूर हो गए।
इस संबंध में सकलडीहा थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि उकनी बीरमराय गांव के निवासी दिनेश यादव खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली के ऊपर गिर गई और उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*