जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हेतमपुर ताल में गल रही है किसानों की फसल, कभी अपनी आंखों से देख लीजिए सांसद व विधायक जी

चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के हेतमपुर ताल में ड्रेन की सफाई को लेकर रविवार को किसानों ने ताल में प्रदर्शन किया। जिसमें कई अवकाश सैनिक है जो कृषि के कामों में लगें हैं । किसानों ने जिलाधिकारी सहित क्षेत्रीय सासंद और विधायक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

 
ड्रेन की सफाई की मांग
किसानों ने किया प्रदर्शन

चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के हेतमपुर ताल में ड्रेन की सफाई को लेकर रविवार को किसानों ने ताल में प्रदर्शन किया। जिसमें कई अवकाश सैनिक है जो कृषि के कामों में लगें हैं । किसानों ने जिलाधिकारी सहित क्षेत्रीय सासंद और विधायक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

farmers demonstrated


बताते चलें कि गौसपुर, मड़ैयां, जीयनपुर, हेतमपुर, ढोढियां, नौरंगाबाद के किसानों का खेत हेतमपुर ताल में हैं। खेतों से जल निकासी की व्यवस्था अवरुद्ध होने के कारण किसान परेशान हैं। खेतों से होकर जाने वाली ड्रेन जो कमालपुर होते हुए अगहर बीर बहुरिया नदी में मिलता है ' कि सफाई कई साल से नहीं हुई है । जिसके कारण किसानों की फसल जलमग्न है। रोपाई के बाद ही धान की फसल जलमग्न होकर गल गई थी किसानों ने दुबारा रोपाई कराई जिससे दूनी लागत लगने के बाद भी फसल वर्वाद हो गयी ।

farmers demonstrated


 किसानों का कहना है कि यही हाल रहा तो रवि की बुवाई भी प्रभावित होगी जिसके कारण सभी किसानों की आर्थिक क्षति के साथ साथ भूखों मरने की नौबत आ जाएगी । गौसपुर ग्राम प्रधान रविकान्त यादव हेतमपुर ग्राम प्रधान सतीश उपाध्याय जीयनपुर ग्राम प्रधान शिवकुमार सिंह ढोढियां ग्राम प्रधान फिरोज खान ने इसकी जमकर वकालत की है । 

farmers demonstrated


इस दौरान प्रदर्शन करने वाले किसानों में सूबेदार मेजर नरेन्द्रयादव सूबेदार मेजर बालकिशुन विश्वकर्मा भूतपूर्व सैनिक जयसिंह, भूतपूर्व सैनिक विजय बहादुर यादव, भूतपूर्व सैनिक जंगबहादुर यादव, राजनाथ यादव, शिवकेदार यादव, प्रेम शरण,  प्रेम प्रकाश, जनार्दन यादव, लक्ष्मी, दीन दयाल, श्रवण कुमार विश्वकर्मा, गोविंद यादव, सेवा शरण 'बंटी यादव, प्रिंस यादव, दीपक यादव प्रमुख रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*