जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंत्रीजी कुलावा क्षतिग्रस्त है, कैसे होगी धान की रोपाई

वहीं अमृत चौरसिया ने बताया कि सिंचाई का एक मात्र माध्यम बलुआ पम्प कैनाल है। इससे जुड़ी कुलावा नम्बर 2 पुल के पास पाइप लाइन कई सालों से क्षतिग्रस्त है, जो कई किसानों का 250 बीघा खेत में पानी नहीं पहुच पाता है।
 

 किसानों के खेतों में पानी न पहुंचने की शिकायत

खराब कुलावे से नहीं हो रही है सिंचाई

मंत्रीजी ने दिया था मदद का आश्वासन
 


चंदौली जिले के बलुआ पम्प कैनाल से जुड़े कई कुलावे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे किसान परेशान हैं । इसके कारण कई किसानों का खेत में नहर का पानी नहीं पहुंच पाता है और सिंचाई के अभाव में खेत में फसल नहीं लग पाती है। कई लोगों के खेत खाली पड़ा रह जाता है। किसानों ने खेती से पूर्व इसे दुरुस्त कराने की मांग की है। 
         Farmers problems
 बलुआ क्षेत्र के किसानों ने इसकी शिकायत भाजपा के पिछड़ा के जिला उपाध्यक्ष अमृत चौरसिया से इसकी शिकायत की। वहीं अमृत चौरसिया ने बताया कि सिंचाई का एक मात्र माध्यम बलुआ पम्प कैनाल है। इससे जुड़ी कुलावा नम्बर 2 पुल के पास पाइप लाइन कई सालों से क्षतिग्रस्त है, जो कई किसानों का 250 बीघा खेत में पानी नहीं पहुच पाता है। जिसके चलते धान व अन्य खेती की सिंचाई समुचित रूप से नहीं हो पाती है। जबकि उपरोक्त रकबा नहर से सटा है। लोग जैसे तैसे कपड़ा बांधकर खेतों में पानी पहुंचाने का प्रयास करते हैं परन्तु पानी आधा से ज्यादा नहर में ही चला जाता है ।

Farmers problems

 ग्रामीणों के इस समस्या को भारी उद्योग मंत्री और जिले के सासंद महेंद्र नाथ पांडेय जी के भी सामने भी रखा है। उन्होंने आश्वासन भी दिया, लेकिन अभी तक अधिकारी इसे संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों ने इसे धान की खेती से पूर्व दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Farmers problems

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*