जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिंचाई विभाग की लापरवाही से चंदौली के किसानों की फसलें बर्बाद, मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

इस समस्या के संबंध में एक्सईएन, एसडीओ और जेई को कई बार लिखित पत्र सौंपा गया, परंतु विभाग की ओर से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
 

सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही

50 एकड़ में फैली किसानों की मूंग, उड़द व हरा चारा हुआ बर्बाद

किसानों ने किया विरोध-प्रदर्शन

मुआवजे की मांग

चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा मोहब्बतपुर (गंजख्वाजा) में सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। नारायनपुर पम्प कैनाल के मुसाखाड डिवीजन से निकली डिग्घी माइनर के हेड से सटा पूर्वी साइड का डवला विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण लगभग 50 एकड़ में फैली मूंग, उड़द और हरे चारे की फसल डूबकर बर्बाद हो गई।

चंदौली समाचार से बात कर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के युवा जिलाध्यक्ष रंकज सिंह ने बताया कि इस समस्या के संबंध में एक्सईएन, एसडीओ और जेई को कई बार लिखित पत्र सौंपा गया, परंतु विभाग की ओर से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसका वजह से मोहब्बतपुर, गंजख्वाजा और लौंदा के किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया।

Farmers Protest

वाराणसी मंडल के महासचिव विभूति नारायण तिवारी ने कहा कि सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से ये योजनाएं धरातल पर दम तोड़ रही हैं।

इस लापरवाही से क्षुब्ध किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध में उपस्थित प्रमुख किसानों में किशोरी विश्वकर्मा, नखडू विश्वकर्मा, राजेन्द्र, सूरजबली, आनंद, अजय, मनोज, सन्तोष, मुजम्मिल, मिसलहू, असीम, फहीम, तज्जन आदि शामिल रहे।

किसानों ने मांग की है कि बर्बाद फसलों का मुआवजा शीघ्र दिया जाए तथा डिग्घी माइनर की मरम्मत तत्काल कराई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की बर्बादी रोकी जा सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*