सकलडीहा में जलनिकासी की समस्या को लेकर किसानों का आंदोलन

स्टेशन मार्ग पर जलजमाव से नाराज़ किसानों ने किया धरना
सड़क मरम्मत की मांग,मामूली बारिश में भी सड़क पर भर जाता है पानी
गड्ढों से बढ़ा हादसों का खतरा
किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल के नेतृत्व में शुरू हुआ धरना
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे में जलनिकासी की गंभीर समस्या को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के बैनर तले किसान सड़क पर उतर आए। यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल के नेतृत्व में किसान नेताओं ने स्टेशन मार्ग पर इंटर कॉलेज गेट के सामने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मामूली बारिश में ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है, जिससे न केवल राहगीरों को परेशानी होती है बल्कि व्यापारियों का भी कारोबार प्रभावित होता है। जलभराव के कारण गड्ढे ढक जाते हैं और राहगीर अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
युवा नेता पिंटू पाल ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सड़क की मरम्मत व जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।

इस धरने को भारतीय अवस्थी किसान संगठन का भी समर्थन मिला है। धरने में कमलेश सिंह टनमन, अरुण तिवारी, शेषनाथ यादव, अनिरुद्ध, सत्येंद्र, अविनाश गुप्ता, राजेश सैनी समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*