जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तालाब में बिना मेड़बंदी के मछली पालन करता है नरेंद्र राम, खेत डूबने से आसपास के किसान परेशान

इससे किसान अर्जुन, रामजनम, रामअवध, मनोज,राजेंद्र, अशोक आदि किसानों ने तालाब में मेड़बंदी की समस्या को लेकर विधायक सुशील सिंह और जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से गुहार लगायी।
 

हर साल तालाब में पानी भरने से डूबती है किसानों की फसल

हर साल बर्बाद हो जाती है खेती

विधायक सुशील सिंह ने भी नहीं की कोई मदद 

चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड के ग्राम सभा पिपरदहां के बरिला गांव में पट्टा किए गए तालाब में बिना मेड़बंदी के मछली पालन करने से किसानों के फसल डूबती जा रही है। किसानों को अपनी गाढ़ी कमाई पट्टा धारक के लापरवाही से गंवानी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी दबंगई दिखाते हुए पट्टा धारक तालाब की मेडबंदी नहीं कर रहा है। किसानों ने इसकी शिकायत विधायक सुशील सिंह, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से की, लेकिन इसके बावजूद किसानों के समस्याओं का निदान आज तक नहीं हो पाया।

कंदवा थाना क्षेत्र के बरिला गांव में आराजी नंबर 83 में चार एकड़ का तालाब है। तहसील प्रशासन ने गांव के ही नरेंद्र राम को तालाब में मछली पालन के लिए पट्टा किया है। तालाब में मछली पालन के लिए पट्टा धारक की ओर से मेडबंदी नहीं किया गया है, जिससे बरसात के दिनों में मेड़बंदी नहीं होने से तालाब के अगल बगल मौजूद किसानों के खेत जलमग्न हो जाते हैं। इससे किसानों को अपनी गाढ़ी कमाई लापरवाह तालाब पट्टा धारक की वजह से गंवाना पड़ जाता है।

इससे किसान अर्जुन, रामजनम, रामअवध, मनोज,राजेंद्र, अशोक आदि किसानों ने तालाब में मेड़बंदी की समस्या को लेकर विधायक सुशील सिंह और जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से गुहार लगायी। इसके बावजूद आज तक किसानों के समस्या का निदान नहीं हो सका। इससे किसान अपनी समस्या लेकर काफी परेशान हैं। तालाब में मेड़बंदी नहीं होने से बरसात का पानी खेतों में जाने से फसल जलमग्न हो जाती है। इससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। 

किसानों का कहना है कि हर साल गाढ़ी कमाई डूबने से परिवार का जीविकोपार्जन करने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। शिकायत के बाद भी दबंग तालाब पट्टा धारक बेखौफ अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। किसानों ने चेताया कि समय रहते इस बार बरसात से पूर्व समस्या का निदान नहीं हुआ तो सैयदराजा जमानिया मार्ग पर उतरकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा औऱ सड़क जाम किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*