जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टेकापुर गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, बाप-बेटे घायल, ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के टेकापुर गांव में मनियारपुर गांव के निवासी सच्चिदानंद त्रिपाठी व पुत्र अमित त्रिपाठी अपने जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे कि इस दौरान दबंगों द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया गया।
 

सकलडीहा कोतवाली के टेकापुर गांव का मामला

जमीन विवाद में पुता-पुत्र गंभीर रूप से घायल

जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील क्षेत्र के टेकापुर गांव में जमीनी विवाद में कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दबंगों ने पिता पुत्र पर हमला करके घायल कर दिया है, जिससे दो लोगों को जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है। हालांकि इस जमीनी विवाद में शिक्षक और अधिवक्ता के परिवार से पड़ोसियों का जमीनी विवाद था। इस मामले में कई बार पीड़ित पक्ष थाना समाधान दिवस और संपूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगा चुका था, लेकिन पुलिस इस मामले को जानबूझकर टरका रही थी। जिससे  मंगलवार को इस मामले में जब विवाद बढ़ा तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के टेकापुर गांव में मनियारपुर गांव के निवासी सच्चिदानंद त्रिपाठी व पुत्र अमित त्रिपाठी अपने जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे कि इस दौरान दबंगों द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया गया। जब तक दोनों लोग कुछ समझ पाते तब तक लाठी डंडे से पिटाई कर उनको लहूलुहान कर दिया गया। तत्काल परिजनों द्वारा 112 को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों व परिजनों द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा से जिला हॉस्पिटल रेफर किया गाय। जिला अस्पताल से भी घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया ।

land dispute

पीड़ित ने बताया कि सबसे बड़ी बात है कि हमारी जमीन पर दबंगों के द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे और इसकी शिकायत हमने समाधान दिवस से लेकर थाना दिवस तक किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे विपक्षियों का मन बढ़ गया। यही नहीं एक महीने पहले जमीन पर निर्माण के लिए गिट्टी, बालू और छड़ रखा गया था। उसे भी दबंगों द्वारा जबरदस्ती उठा लिया गया और पुलिस को लिखित तहरीर भी दी गई। उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
 land dispute
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई गई और कुछ भी नहीं हुआ। ऐसा लग रहा था कि पुलिस प्रशासन बड़ी घटना का इंतजार कर रहा था। दबंगों ने हम लोगों को मृत समझ कर छोड़ा है। अधिवक्ता सच्चिदानंद त्रिपाठी को जहां हाथ पैर को दबंगों द्वारा तोड़ दिया गया है। वहीं शिक्षक अमित कुमार त्रिपाठी को सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस मामले में तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

land dispute

 स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सकलडीहा कोतवाली पुलिस इस मामले में इमानदारी दिरा गांधी से कार्यवाही की होती तो इस घटना से बचा जा सकता था। हालांकि पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई थी, लेकिन इस मामले में केवल कागजी कार्यवाही होती रही। वास्तविकता में पुलिस ने अपनी ओर से कोई सख्त कार्यवाही नहीं की, जिसके चलते इस मारपीट की घटना को दबंग किस्म के लोग अंजाम देने में सफल रहे।

land dispute

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*