जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कल पहलवान बेटियों को मुख्यमंत्री ने दिया था नियुक्ति पत्र, आज कॉलेज ने किया सम्मानित

दोनों कालेज के तरफ से कुश्ती में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय चैम्पियन भी रही हैं। मानसी यादव चाइना में अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है। इसकी ट्रेनिंग बुल्गारिया में होगी। वहीं साधना  भी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल पा चुकी है।
 

चहनिया स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज में सम्मान

मिष्ठान खिलाकर जाहिर की गयी खुशी

चेयरमैन ने दोनों को दी प्रोत्साहन राशि व शुभकामनाएं

चंदौली जिले के चहनिया स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज की छात्राओं ने कुश्ती में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मेडल प्राप्त कर पुलिस में भर्ती हो गयीं हैं। इनको मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। शुक्रवार को खण्डवारी देवी इंटर कालेज में मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक व चैयरमैन ने मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया । वहीं दोनों बेटियों को प्रोत्साहन राशि देकर आशीर्वाद दिया ।
           
बताया जा रहा है कि वाराणसी की रहने वाली मानसी यादव पुत्री महेंद्र यादव व महुअर कला गांव की रहने वाली साधना यादव पुत्री झम्मन यादव दोनों की पढ़ाई चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज से हुई है। दोनों कालेज के तरफ से कुश्ती में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय चैम्पियन भी रही हैं। मानसी यादव चाइना में अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है। इसकी ट्रेनिंग बुल्गारिया में होगी। वहीं साधना  भी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल पा चुकी है।

Female Wrestlers
राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में चैम्पियन दोनों बेटियों को लखनऊ में 23 अगस्त को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। शुक्रवार को गुरुजनों का आशीर्वाद लेने पहुँचीं। दोनो बेटियों को मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चैयरमैन डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने मिठाई खिलाकर व प्रोत्साहन राशि देकर साधुवाद दिया। साथ ही कहा कि इन्होंने कालेज, परिवार, गांव व जनपद का नाम रौशन किया है । यह गौरव की बात है ।
           
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष कुमार सिंह, सच्चिदानन्द सिंह, सुशील पाण्डेय, शिवकुमार सिंह आदि विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*