जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खाद की कालाबाजारी : अधिक रेट पर बेची जा रही है खाद, किसानों को ठगने का जोरों पर चल रहा कार्य

चंदौली जिले में सरकार जहां किसानों की आय दोगुनी करने के बात कर रही हो वही किसानों को ठगने का कार्य जोरों पर चल रहा है। 

 

खाद की कालाबाजारी

अधिक रेट पर बेची जा रही है खाद

किसानों को ठगने का जोरों पर चल रहा कार्य
 


चंदौली जिले में सरकार जहां किसानों की आय दोगुनी करने के बात कर रही हो वही किसानों को ठगने का कार्य जोरों पर चल रहा है। 


 जनपद के कई हिस्से में बारिश होने के बाद किसान गेहूं में खाद फेंकने के लिए परेशान है।दुकानदारों द्वारा खाद की किल्लत बताकर खाद नहीं दिया जा रहा है और मनमाने दाम पर खाद बेचने का कार्य किया जा रहा है। इफको केंद्र से खाद को 320 रुपए से लेकर 370 रुपए तक बेची जा रही है ।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित खाद की दुकान से खाद की कालाबाजारी जोरों पर चल रही है।किसान गेहूं में खाद फेकने के लिए जहां परेशान हो ही दुकानदारों द्वारा मनमाने रेट से खाद बेचा जा रहा है।

 किसान ने बताया कि सुबह 320 रुपए बोरी के रेट में खाद मिल रही थी उसके बाद जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया और ग्राहक बढ़ते गए उसी तरह रेट बढ़ता गया। 370 रुपए तक खाद बेची की गई।
 

आखिर क्या कारण है कि दुकानदार मनमानी कर रहे हैं और कृषि विभाग चुप्पी साधे हुए है। किसानों ने कंप्लेंन करने की बात कही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*