जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

OTS के तहत बिजली कनेक्शन जोड़ने गए संविदा कर्मियों से मारपीट, बलुआ थाने में दर्ज हुआ मामला ​​​​​​​

चंदौली जिले के टांडाकला क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में ओटीएस के तहत बिजली चेकिंग में बिजली काटने के बाद शुक्रवार शाम को बिजली जोड़ने गये संविदा कर्मियों को गांव के दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया
 

बल्लीपुर गांव में संविदा कर्मियों पर हमला

बिजली जोड़ने गए कर्मियों को दबंगों ने बनाया निशाना

मारपीट में तीन संविदा कर्मी घायल

बाइक भी हो गयी है क्षतिग्रस्त

 4 लोगों पर होगी कार्रवाई

चंदौली जिले के टांडाकला क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में ओटीएस के तहत बिजली चेकिंग में बिजली काटने के बाद शुक्रवार शाम को बिजली जोड़ने गये संविदा कर्मियों को गांव के दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया, उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में तीन संविदाकर्मी घायल हुए हैं। संविदा कर्मियों की सूचना पर पहुंचे अवर अभियंता सुभाष यादव ने बलुआ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करके कार्रवाई करने की बात कह रही है।

आपको बता दें कि वहीं घटना को लेकर संविदा कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांव-गांव में बिजली बिल बकाए पर बिजली काटने का निर्देश जारी किया है। शुक्रवार की दोपहर को चेकिंग के बाद गांव के कुछ लोगो की सप्लाई काट दी गई। ग्रामीणों द्वारा विभाग के उत्च्चाधिकारियों को जल्द बकाया बिल जमा करने के वादा पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुनः देर शाम को सतीश यादव के साथ रितेश यादव व सचित यादव गांव में बिजली कनेक्शन जोड़ने गए थे।

बताते चलें कि जैसे ही गांव में पहुंचे तो गांव के दबंगों ने मिलकर संविदा कर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया। वही कर्मियों की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया। फोन द्वारा कर्मियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। मौके पर अवर अभियंता ने पहुंचकर घायल संविदाकर्मी को लेकर बलुआ थाने पहुंचे, जहां दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।

इस सम्बन्ध में बलुआ इंस्पेक्टर डा. आशीष मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिली है जल्द ही गिरफ्तारी किया जाएगा। वहीं आक्रोशित संविदा कर्मियों ने जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*