जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजलीं विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, बिजली चोरी करते पकड़े गए आठ लोग

बिजली चोरी रोकने सहित राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग गंभीर है। इसी क्रम गुरुवार को पचखरी उप केंद्र से जुड़े पौनी गांव में जेई अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
 

बिजली विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप

आठ लोग पर FIR दर्ज

1,25,000 रुपए की गई राजस्व वसूली

चंदौली के सकलडीहा से सम्बंधित चहनिया और पचखारी उप केंद्र से जुड़े गांवों में बिजली विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान आठ लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। साथ ही 1,25,000 रुपए की राजस्व वसूली की गई। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच रहा।

आपको बता दें कि बिजली चोरी रोकने सहित राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग गंभीर है। इसी क्रम गुरुवार को पचखरी उप केंद्र से जुड़े पौनी गांव में जेई अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां पांच लोग चोरी करते पकड़े गए।

बताते चलें कि वहीं चहनिया उप केंद्र के हरधन जुड़ा गांव में भी जेई सुभाष यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जहां तीन लोग चोरी करते पकड़े गए। सहायक अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि कुल आठ लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया।

इसके साथ ही 1,25.000 रुपए की राजस्व वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी और बकाया बिल वसूली के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा। अभियान में टेक्नीशियन प्रिंस कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*