जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दहेज हत्या में पति, सास-ससुर और देवर पर मुकदमा, विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत

धानापुर थाना प्रभारी शरद गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में विवाहिता की मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला है।
 

धानापुर कस्बे में विवाहिता की संदिग्ध मौत से सनसनी

3 महीने पहले हुई थी ज्योति की शादी

मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया 15 लाख दहेज की मांग का आरोप

चंदौली जिले के धानापुर कस्बा क्षेत्र में शनिवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान बिहार के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्रा गांव निवासी बाबू कामेश्वर सिंह की पुत्री ज्योति सिंह के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी वर्ष 3 मार्च को धानापुर कस्बे के सुशांत सिंह उर्फ अमन के साथ हुई थी। महज चार महीने में ही नवविवाहिता की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है।

परिजनों का आरोप है कि ज्योति को दहेज की मांग को लेकर ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। मृतका के पिता कामेश्वर सिंह ने धानापुर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बेटी की शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले 15 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल पक्ष ने बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।

पंखे से लटकने की बात, पर मिली बेड पर लाश

कामेश्वर सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम उन्हें ससुराल पक्ष के लोगों ने फोन कर बताया कि ज्योति ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही वे अपने परिवार के साथ धानापुर पहुंचे, लेकिन उन्होंने देखा कि ज्योति का शव पंखे से लटका नहीं था, बल्कि वह बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। इससे परिजनों को शक हुआ कि आत्महत्या की कहानी बनाकर हत्या को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया केस

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंदौली जिला अस्पताल भेज दिया। देर रात पुलिस ने मृतका के पति सुशांत सिंह, सास, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

धानापुर थाना प्रभारी शरद गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में विवाहिता की मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ हो सकेगी।

गांव में गम का माहौल

ज्योति की मौत से मायके और ससुराल दोनों परिवारों में मातम पसरा है। जहां एक ओर परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, वहीं गांव में घटना को लेकर चर्चाओं का दौर भी जारी है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*