अरविंद यादव की मौत के बाद हंगामा करने वालों पर कार्रवाई, दर्ज हो गया इन लोगों पर मुकदमा
सकलडीहा कोतवाली में दर्ज हुआ मामला
5 लोगों के खिलाफ नामजद व 20-25 अज्ञात पर कार्रवाई
शव को कब्जे में लेकर हो रही है कार्रवाई
चंदौली के एसपी ने दी नसीहत
चंदौली जनपद की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रेलवे स्टेशन तुलसी आश्रम से करीब 500 मीटर दूरी पर दिनांक 21 नवंबर को एक व्यक्ति की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आ जाने से ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
इसके बाद मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे ट्रैक पर से मृतक अरविंद (उम्र करीब 42 वर्ष) पुत्र बच्चन यादव निवासी- नोनार तुलसी आश्रम के शव को रेलवे ट्रैक से हटाने नहीं दिया गया। जिसके कारण ट्रेनों का आवागमन कुछ समय तक बाधित रहा। सभी को काफी समझाने बुझाने व आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के उपरांत पर भी रेलवे ट्रैक से तैयार नहीं हुए और रेलवे सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए कार्य सरकार में बाधा पहुंचाते हुए गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी भी दी गयी।
बताया जा रहा है कि इस घटना के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल की लिखित तहरीर पर 5 नामजद सहित 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 177 / 23 धारा -353/504/506 भादवि व धारा- 174A/147/145 रेलवे एक्ट 1989 पंजीकृत कर तथा शव को पुलिस कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
चंदौली जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। लेकिन जो कानून को अपने हाथ में लेकर अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, उसको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*