अश्लील फोटो भेजकर लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल, पढ़ाई भी छूटी, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एक साल से किशोरी को बना रखा था टारगेट
अश्लील फोटो भेजकर करते थे ब्लैकमेल
फोन पे ट्रांजेक्शन फेल होने पर हुआ खुलासा\
पूछताछ में किशोरी ने बताई आपबीती
आरोपियों पर छेड़खानी और धन उगाही का मुकदमा दर्ज
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को एक साल से अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। किशोरी ने अवसाद में पढ़ाई छोड़ दी। वह लोकलाज में आरोपियों की हर मांग पूरी करती रही। दस दिन पहले पिता के मोबाइल में ट्रांजेक्शन फेल होने पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई। पिता ने पुत्री के साथ छेड़खानी और धन उगाही के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

पिता ने तहरीर में बताया कि आरोपी एक साल से 16 वर्षीय बेटी को ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों ने बेटी से हजारों रुपये अपने खाते में ऑनलाइन मंगाए थे। बेटी अपने जेवर भी बेचकर आरोपियों को पैसे दे चुकी है। इसी के चलते उसने पढ़ाई छोड़ दी है। वह दसवीं कक्षा में थी। आरोपी शरीरिक संबंध बनाने और बार बार रुपये की मांग करते थे।

आरोप है कि बेटी ने अपने और अपनी मां के जेवर बेचकर रुपये आरोपियों को दिए। बेटी ने अपने पिता के मोबाइल से फोन पे से पहले एक हजार रुपये आरोपियों को भेजे। दूसरी बार दो हजार भेजने कोशिश की। ट्रांजेक्शन फेल हो गया। पिता ने मोबाइल देखा तो पुत्री से पूछताछ की तो किशोरी फफक-फफककर रोने लगी। पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। किशोरी मानसिक तनाव झेल रही है। वह स्कूल जाना छोड़ दी है। घर में सहमकर रहती है।
प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। मामला काफी गंभीर है। मामले में हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*