जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, बैंक में भर गया धुंआ ही धुंआ

इस घटना से बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। खाताधारक बैंक से निकल भागने लगे। बैंक कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी वायरिंग जल गई। इससे एक घंटे बैंक का कार्य प्रभावित हुआ।
 

एसी के सर्विस के दौरान लगी आग

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू

काफी देर तक प्रभावित रहा बैंक का काम

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा के अलीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा में गुरुवार दोपहर के समय एसी की सर्विस करते समय आग लग गई है। आग की वजह से बैंक में चारों तरफ धुंआ छा गया। बैंक में मौजूद खाताधारक निकल कर भागने लगे। किसी तरह बैंक कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से बैंक का काम काफी देर तक प्रभावित रहा।

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा में दोपहर के समय काफी भीड़ लगी थी। लोग लेन-देने का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान एसी सर्विस मैकेनिक बैंक में लगी एसी का सर्विस करने लगा। तभी एसी की बगल की वायरिंग शार्ट कर गई। जिससे तार धू-धू कर जलने लगा।

Fire in Bank Of Barod

इस घटना से बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। खाताधारक बैंक से निकल भागने लगे। बैंक कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी वायरिंग जल गई। इससे एक घंटे बैंक का कार्य प्रभावित हुआ।

इस मामले मे मैनेजर मुहम्मद हदीस अंसारी ने बताया कि एसी सर्विस करते समय शार्टसर्किट से आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया है। मैनेजर ने यह भी बताया कि इस शार्टसर्किट में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*