रिहायसी मड़ई में लगी आग, जल गयी 2 परिवारों की पूरी गृहस्थी

धीना थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में लगी आग
आग लगने से दोनों झोपड़ियां जल कर खाक
लेखपाल ने जांच कर मदद करने का दिया भरोसा
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लगने से दो परिवारों का रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गई। आग लगने और लोगों को चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया, जबकि आग बुझाने में पड़ोसी युवक मोनू राजभर झुलस गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि इस अगलगी में दोनों परिवार का गृहस्थी का सारा सामान सहित नगदी जलकर राख हो गया है। भैंसा निवासिनी राजेन्द्र राम की पत्नी रीना राम और वीरेन्द्र राम की पत्नी मनोरमा गरीबी में गुजारा करने के लिए एक-एक रिहायशी मड़ई में रहकर अपना जीविकोपार्जन करती हैं। शनिवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से रीना देवी के रिहायशी मड़ई में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग की लपटे पड़ोसी मनोरमा देवी के रिहायशी मड़ई तक पहुंच गई। इससे आग की लपटे धूं-धूंकर जलने लगीं।

परिजनों के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने में पड़ोसी युवक 18 वर्षीय मोनू राजभर झुलस गया। अगलगी में रीना देवी का 2 कुंतल चावल,गेहूं, दाल, चारपाई, कपड़ा, गहना व 3 हजार नगदी व मनोरमा देवी का चावल, गेहूं, दाल,चारपाई, गहने व 5 हजार नगदी जलकर राख हो गया। इससे गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया।
इसके बाद ग्राम प्रधान संजय मौर्य के सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल गगन राय मौके पर पहुंचकर अगलगी का मुआयना किया और सरकार की ओर मिलने वाली मदद दिलाने का वायदा किया। मौके पर जिलाध्यक्ष असंगठित मजदूर मोर्चा राकेश कुमार व राजेश त्यागी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया।वही जिला प्रशासन से गरीब परिवार को अहेतुक राशि दिलवाने का मांग किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*