मड़ई में आधी रात को लगी आग, सो रहे दंपत्ति ने ऐसे बचायी अपनी जान
फुल्ली में शनिवार की रात लगी आग
आंखों के सामने जले गयी पूरी गृहस्थी
रामकृत राजभर का उजड़ गया आशियाना
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा फुल्ली में शनिवार की रात अज्ञात कारणों से मड़ई नुमा मकान में आग लगने से चार हजार नकदी सहित हजारों रुपए के समान जलकर राख हो गए।
रामकृत राजभर अपने मड़ई नुमा मकान में अपनी पत्नी धनशीरा के साथ सो रहा था। बताया जा रहा है कि रात के बारह बजे जब उसे आग की गर्माहट महसूस हुई और उठकर देखा तो मड़ई जल रही है। उसने पास में सोयी पत्नी को जगाया तो दोनों ने भागकर किसी तरह मड़ई से बाहर निकले। इसके बावजूद उसके पैर आग से जल गए।
अपनी जान बचाने के बाद दोनों अपनी आखों के सामने ही अपने घर गृहस्थी के समान जलते देखते रहे। इस दौरान दो बकरियां, खाने का राशन, 4000 रुपए, बिस्तर कपड़े के साथ-साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, चारपाई पलंग, मोबाइल आदि लगभग 2 से 3 लाख रुपए का नुक़सान हुआ। यहाँ तक कि पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचा पाए।
आग लगने व सबकुछ जल जाने की सूचना पर हल्का के लेखपाल विजय यादव ने मौका मुआयना किया और सरकारी मुआवजे के लिए अपनी रिपोर्ट भेजने की बात कही है। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की है, तकि इस हाड़ कंपाने वाली ठंड के मौसम में जीवन यापन कर सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*