जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मड़ई में आधी रात को लगी आग, सो रहे दंपत्ति ने ऐसे बचायी अपनी जान

रामकृत राजभर अपने मड़ई नुमा मकान में अपनी पत्नी धनशीरा के साथ सो रहा था। बताया जा रहा है कि रात के बारह बजे जब उसे आग की गर्माहट महसूस हुई और उठकर देखा तो मड़ई जल रही है।
 

फुल्ली में शनिवार की रात लगी आग

आंखों के सामने जले गयी पूरी गृहस्थी

रामकृत राजभर का उजड़ गया आशियाना

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा फुल्ली में शनिवार की रात अज्ञात कारणों से मड़ई नुमा मकान में आग लगने से चार हजार नकदी सहित हजारों रुपए के समान जलकर राख हो गए।
रामकृत राजभर अपने मड़ई नुमा मकान में अपनी पत्नी धनशीरा के साथ सो रहा था। बताया जा रहा है कि रात के बारह बजे जब उसे आग की गर्माहट महसूस हुई और उठकर देखा तो मड़ई जल रही है। उसने पास में सोयी पत्नी को जगाया तो दोनों ने भागकर किसी तरह मड़ई से बाहर निकले। इसके बावजूद उसके पैर आग से जल गए।

Fire in Fulli Village

अपनी जान बचाने के बाद दोनों अपनी आखों के सामने ही अपने घर गृहस्थी के समान जलते देखते रहे। इस दौरान दो बकरियां, खाने का राशन, 4000 रुपए, बिस्तर कपड़े के साथ-साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, चारपाई पलंग, मोबाइल आदि लगभग 2 से 3 लाख रुपए का नुक़सान हुआ। यहाँ तक कि पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचा पाए।

Fire in Fulli Village
आग लगने व सबकुछ जल जाने की सूचना पर हल्का के लेखपाल विजय यादव ने मौका मुआयना किया और सरकारी मुआवजे के लिए अपनी रिपोर्ट भेजने की बात कही है। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की है, तकि इस हाड़ कंपाने वाली ठंड के मौसम में जीवन यापन कर सकें।

Fire in Fulli Village

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*