जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धान कटाई करते समय हार्वेस्टर में लगी आग, मची अफरा तफरी ​​​​​​​

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा क्षेत्र के असवरिया गांव में शनिवार के दिन में हार्वेस्टर से धान कटाई करते समय हार्वेस्टर में भीषण लग गई। आग लगने के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई।
 
धान कटाई करते समय हार्वेस्टर में लगी भीषण आग 

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा क्षेत्र के असवरिया गांव में शनिवार के दिन में हार्वेस्टर से धान कटाई करते समय हार्वेस्टर में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल फायर सर्विस स्टेशन रैथा को सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर भारी मस्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 बता दें कि आलम खातोंपुर गांव निवासी सोनू सिँह असवरिया गांव में बृजेश यादव के खेत में धान की कटाई कर रहे थे । तभी अचानक हार्वेस्टर में आग लग गईं। हरवेस्टर धू-धू कर जलने लगा। वहाँ मौजुद ग्रामीण इधर उधर भागने लगे । ग्रामीणों ने फायर स्टेशन फोनकर जानकारी दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों ने आग बुझाया।


इस संबंध में हार्वेस्टर मालिक सोनू सिँह ने बताया कि धन कि फ़सल हार्वेस्टर ले अंदर नर्म होने के कारण घर्षण होने से शायद आग लगी थी। जिससे हार्वेस्टर पूरी तरह जल गया। और इस घटना से घटनास्थल पर अपना तफरी मच गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*