चलती हुई पिकअप बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र इलाके की घटना
थोड़ी देर में बोनट व इंजन जलकर राख
नहीं पता चला आग लगने का कारण
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा चंदौली मार्ग पर एक चलती हुई पिकअप अचानक आग का गोला बन गई। इसके बाद गाड़ी के ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन जब तक कोई आग के कारणों को समझ पाता तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों को इधर-उधर करके आग बुझाने की कोशिश की जा रही है कि ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके।
आपको बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब कमालपुर निवासी लड्डू गुप्ता अपनी मालवाहक पिकअप संख्या UP 67T 5684 पर सब्जी लादकर सकलडीहा आए थे और यहां से सब्जी उतार कर कमालपुर के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह पोस्ट ऑफिस की समीप पहुंचे तब तक पिकअप के बोनट में अचानक धुआं के साथ आग की लपटें दिखाई देने लगीं, लेकिन इस समस्या से अनभिज्ञ ड्राइवर चला जा रहा था। तभी आसपास के लोगों ने शोर मचाया और ड्राइवर को जानकारी दी तो ड्राइवर ने भी आनन फानन में वाहन में आग लगता देखकर वह किसी तरह कूद कर बाहर निकल गया।
पिकअप खड़ी होने के बाद आग की लपटें तेज हो गयीं और व इंजन के बाद बोनट और टायर को भी अपने आगोश में ले लिया। इसके बाद आसपास के लोगों द्वारा बालू व पानी फेंक कर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन आग की लपट तेज होने के कारण सारे लोग नाकाम रहे और इंजन व आगे का पोर्शन जलकर राख हो गया।
जैसे ही इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस की हुई तो मौके पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*