जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली के दिन शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गरीब परिवार हुआ बेघर

आग की लपटों को देखकर परिजन चीखने चिल्लाने लगे।आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचकर लाठी डंडे व पानी से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।
 

शॉर्ट सर्किट से भड़की आग

एक दर्जन बकरियां और एक गाय की मौत

दूसरी गंभीर रूप से झुलसी

गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक

चंदौली जिले के कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव में होली के दिन बिजली के शॉट सर्किट से गोरखनाथ यादव के रिहायशी मड़ई में आग लग गई। जिससे आग के चपेट में आने से एक दर्जन बकरी, एक गाय की मौत हो गई। जबकि एक गाय व भैस झुलसने  के साथ ही गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ बर्बाद हो गया था ग्राम प्रधान दिनेश यादव के सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझने के बाद पहुंची पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

आपको बता दें कि सबल जलालपुर ग्राम सभा के कम्हारी गांव निवासी गोरखनाथ यादव चार रिहायशी मड़ई लगाकर परिवार के साथ रहते है। इसमें एक मड़ई में बकरी व दूसरे मड़ई में गाय को बांधने का काम करते है।जबकि दो मड़ई में रहन सहन का कार्य करते है। होली के दिन एक तरफ सभी रंग में सराबोर थे तो दूसरी तरफ रिहायशी मड़ई में बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गई।

fire on holi

बताते चलें कि मड़ई में आग की लपटे देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर परिजन चीखने चिल्लाने लगे।आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचकर लाठी डंडे व पानी से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दिया। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। अगलगी में एक दर्जन बकरी,एक दुधारू गाय की मौत हो गई। वहीं एक गाय व भैस झुलसने से जिंदगी व मौत से लड़ रही है। जबकि रिहायशी मड़ई में रखा अनाज, बर्तन,रजाई, तोसक, मोबाइल सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया। इससे गरीब परिवार होली के दिन खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर पशु चिकित्सा अधिकरी व विद्युत् विभाग के अधिकारियो से बात पर पीड़ित को सहायता हेतु बात की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub