धानापुर में बाढ़ का कहर, पीएसी ने युवक को बिजली पोल से किया रेस्क्यू
दिया, प्रसहटा और गद्दोचक गांव का संपर्क मार्ग जलमग्न
बिजली पोल पकड़कर आधे घंटे तक फंसा रहा व्यक्ति
पीएसी के जवानों ने मोटरबोट से किया सफल रेस्क्यू
चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड में गंगा की बाढ़ का पानी तेजी से फैलने के कारण कई गांवों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। दिया, प्रसहटा और गद्दोचक गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह डूब गया है। बाढ़ के पानी का बहाव इतना तेज है कि आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
बिजली पोल पकड़कर आधे घंटे तक खड़ा रहा युवक
मंगलवार को दिया गांव के पास एक व्यक्ति बाढ़ के तेज बहाव में फंस गया। वह करीब आधे घंटे तक बिजली के पोल को पकड़कर खड़ा रहा। उसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीएसी की टीम ने मोटरबोट से रेस्क्यू अभियान चलाया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।
गांवों में चारों तरफ पानी, कई परिवार फंसे
बाढ़ से प्रभावित इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। कई परिवार अपने घरों में फंसे हुए हैं और बाहर निकलने के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं।

पीएसी और एसडीआरएफ की संयुक्त कार्रवाई
बाढ़ राहत चौकी पर तैनात जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को अभियान चलाकर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इस अभियान में 34वीं बटालियन पीएसी वाराणसी के पीसी रुपेश कुमार सिंह, एचसी मार्तण्ड नाथ दूबे, एचसी द्वारिका यादव, कांस्टेबल रमेश कुमार, नंदलाल यादव, नीरज पासवान और संजीव कुमार शामिल रहे।
प्रशासन का बाढ़ क्षेत्र का सर्वेक्षण
इस दौरान एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार और लेखपालों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण किया। पीएसी की मोटरबोट से प्रभावित गांवों में जाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया लगातार जारी है।
चेतावनी और अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। राहत चौकियों पर पीने के पानी, भोजन और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






