जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्षेत्राधिकारी सकलडीहा ने की रात में पैदल गश्त, धानापुर क्षेत्र में पुलिस की कदमताल

आमजन की समस्याओं के समाधान तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल पूरी तरह तैयार है तथा किसी तरह की समस्या अथवा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें ।
 

 पुलिस बल के साथ धानापुर क्षेत्र में पैदल गश्त

त्योहारी सीजन में बढ़ायी जा रही चौकसी

दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ घूमे पुलिस के जवान

चंदौली जिले में आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजारों पुलिस ने सुरक्षा व शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए चौकसी तेज कर दी है। सभी जगहों पर भ्रमण करके संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुयों व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। साथ ही साथ पैदल गश्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया जा रहा है।

co sakaldiha

जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आगामी त्यौहारों व कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना धानापुर क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया। आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के दृष्टिगत  क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना धानापुर के बाजार में व्यापारी बंधुओं के बीच सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमणशील होकर  सायंकालीन  पैदल गश्त दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ किया गया।
                 co sakaldiha
पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में भ्रमण कर आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु व आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी महोदय ने बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल पूरी तरह तैयार है तथा किसी तरह की समस्या अथवा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें ।

co sakaldiha

इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु अपील की गयी व सड़क पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*