नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, चार युवकों से वसूल ली बड़ी रकम
नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला
पैसा वापस मांगने पर की मारपीट
मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित सेवई के पुरवा गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर चार युवकों से बड़ी रकम वसूल ली।
आपको बता दें कि नौकरी न मिलने पर युवकों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया। इस पर नाराज होकर आरोपी ने अपने गांव वासियों के साथ मिलकर चारों युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
बताते चलें कि सेवई के पुरवा गांव का एक व्यक्ति खुद को स्वास्थ्य विभाग का सुपरवाइजर बताकर गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र के मांपुर गांव के आशीर्वाद यादव से 60 हजार रुपए, आशीष कुमार गोंड से 50 हजार रुपए, सुनील गोंड से 1 लाख 50 हजार रुपए और धानापुर थाना क्षेत्र के खरखोलिया गांव निवासी राजनारायण से 50 हजार रुपए लेकर उन्हें नौकरी का झांसा दिया। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो युवकों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया।
बता दें कि शुक्रवार को पीड़ित युवक आरोपी के घर पहुंचे और अपना पैसा वापस देने की मांग की। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई और आरोपी के गांव के आधा दर्जन लोगों ने युवकों पर हमला कर दिया, जिससे चारों घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को पकड़ लिया और उन्हें एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया।
इस घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग इस मामले में न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*