सिद्धपीठ धाम खड़ान में सोमवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप, अंजनी सिंह की पहल से हो रहा आयोजन
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/client/88752/uploaded/8864bbb2875cb1751e446540cba5aa20.jpeg)
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के सिद्धपीठ धाम खड़ान में बाबा प्रसन्नदास जी महाराज के पावन समाधी तपोभूमि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 23 दिसंबर दिन सोमवार को प्रातः दस बजे से शाम तीन बजे तक निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। मरीजों का ऑपरेशन आनंद नेत्रालय मुगलसराय के कुशल नेत्र चिकित्सक डॉ निशांत सिंह एवं उनकी टीम के देख रेख में आनंद नेत्रालय मुगलसराय में किया जाएगा । इस बात की जानकारी कैंप के आयोजक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने दिया है ।
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/static/themes/1/88752/3552/images/Hariom---CPS.jpeg)
अंजनी सिंह ने क्षेत्र के दुःखी जरूरतमंद ग़रीब जनता से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कैंप में आएं और कैंप का लाभ उठाएं ।अंजनी सिंह ने लोगों से अपील किया है कि कैंप में आने वाले मरीज अपने आधार कार्ड का फोटो स्टेट और अपने घर के गार्जियन का मोबाइल नंबर साथ में अवश्य लाएं तथा जिन मरीजों के पास उनका आयुष्मान कार्ड हो तो वे मरीज अपना आयुष्मान कार्ड भी साथ लाएं । साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र की दुःखी ग़रीब जरूरतमंद जनता की सेवा और भलाई के लिए यह कैंप हर एक सोमवार को रामलीला चबूतरा कमालपुर में आयोजित होता है तथा हर एक मंगलवार को शहीद स्मारक धानापुर में भी इस कैंप का आयोजन किया जाता है। ताकि क्षेत्रीय लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*