जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इनायतपुर नेत्र परीक्षण शिविर में 200 मरीजों ने कराई जांच, 56 मरीजों का होगा ऑपरेशन

अंजनी सिंह के नेतृत्व में इनायतपुर गांव में नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ, जिसमें दो सौ मरीजों ने नेत्र परीक्षण कराया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
 
समाजवादी चिंतक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में इनायतपुर गांव में नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न

चदौल जिले के समाजवादी चिंतक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में इनायतपुर गांव में नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ, जिसमें दो सौ मरीजों ने नेत्र परीक्षण कराया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

Free Eye Camp

इस कैंप में कमालपुर, बभनियांव, चितावल, गौसपुर, इनायतपुर, चिलबिली, देवकली, अकबालपुर, कवई के साथ साथ भभुआ बिहार से आए कई मरीजों जिसमें शारदा देवी, बुधिया, रामचंद्र, बहादुर, रामवती, तेतरी देवी सहित कुल छप्पन मरीजों को ऑपरेशन के लिए आनंद नेत्रालय भेजा गया।

Free Eye Camp

इस कैंप के आयोजक अंजनी सिंह ने कहा वसुधैव कुटुंबकम का भाव समाजवाद की बुनियाद है। इसी भाव से ही मानव जीवन की सार्थकता है। इसके लिए हमेशा प्रयास करता हूँ कि अधिक से अधिक लोगों की सेवा करने के काम आ सकूँ। इस अवसर पर राहुल राय, रवी राय, आकाश खरवार, मुकुर बिंद, हरपाल बिंद, जगत नारायण बिंद, पटवारी सुंदर इत्यादि साथ रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*