जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नये साल पर प्रधान ने महिलाओं को बांटा गैस कनेक्शन, उज्जवला गैस योजना का मिला लाभ

केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी घर में चूल्हा न जलकर हर घर में गैस कनेक्शन हो, ताकि धुएं से आंख न खराब न हो। इसके लिए हर गांव, कस्बा, शहर में गरीब के घर में भी गैस कनेक्शन हो।
 

सेवड़ी हुदहुदीपुर स्थित औघड़ की मड़ई में बांटा गैस चूल्हा

महिलाओं को उज्ज्वला गैस देते दिखे प्रधान आशुतोष सिंह

25 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटा

चंदौली जिले में केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क उज्ज्वला गैस का वितरण महिलाओं को सेवड़ी हुदहुदीपुर स्थित औघड़ की मड़ई में नये साल के अवसर पर उपहार स्वरूप वितरण किया। निशुल्क गैस के साथ कनेक्शन पाकर महिलायें के चेहरे खिल उठे।      free ujjwala gas yojana            free ujjwala gas yojana

केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी घर में चूल्हा न जलकर हर घर में गैस कनेक्शन हो, ताकि धुएं से आंख न खराब न हो। इसके लिए हर गांव, कस्बा, शहर में गरीब के घर में भी गैस कनेक्शन हो।

free ujjwala gas yojana

free ujjwala gas yojana

सेवड़ी हुदहुदीपुर के प्रधान आशुतोष कुमार सिंह का दावा है कि गांव के आवादी में कोई भी चूल्हा नहीं जला रहा है। हर घर में गैस कनेक्शन हो चुका है। गुरुवार को औघड़ की मड़ई में दर्जनों महिलाओं सुधा मिश्रा, निर्मला त्रिपाठी, नीलम यादव, गुलाबी देवी, रूमी देवी, फूलमती देवी, मीना श्रीवास्तव, सबिता यादव, मंजू यादव, शशिकला यादव, पूजा राय, नन्दा देवी सहित 25 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटा गया। सभी महिलाओं ने एक-एक दिन भोजन खिलाने का प्रधान को निमंत्रण दिया। प्रधान ने गैस बांटते हुए कहा कि हमारे गांव में लगभग सभी महिलाओं को दो तीन दिनों तक गैस सिलेंडर बांटा जायेगा।

free ujjwala gas yojana
        free ujjwala gas yojana
 इस दौरान जसवंत सिंह, सोनू सिंह, परमा सिंह, नरसिंह सिंह, बाबू राम, राधेश्याम त्रिपाठी, अनिल, भगवंत आदि उपस्थित थे।

free ujjwala gas yojana

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*