नवयुवक रेलवे-स्टेशन पर पिला रहे यात्रियों को पानी, धीना स्टेशन पर नि:शुल्क पानी वितरण
चंदौली जिले के धीना रेलवे-स्टेशन पर रूकने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों को तपती धूप और गर्मी से राहत देने हेतु नि:शुल्क पानी का पाउच वितरण किया जा रहा है। साथ ही उनको पानी देने की कोशिश की जा रही है, ताकि यात्रियों की प्यास बुझायी जा सके।
विगत दो दिवसों में धीना रेलवे-स्टेशन से गुजर रही ट्रेन के हजारों यात्रियों को नि:शुल्क पानी का वितरण कराया जा रहा है। आसपास के इलाके के नवयवुकों में बृजेश राय, जिप्पू राय, सरफराज अहमद, विकास राय, अवनीश राय, रजत राय, चन्दन राय, अंशु राय, गुड्डू राय, शिवांग राय आदित्य, संजय चौबे, अमित उपाध्याय, राहुल पाण्डेय आदि क्षेत्रीय सहयोगियों के वजह से इस कार्य का शुभारंभ किया गया है।
रजत राय ने बताया कि पानी वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा, ताकि रेलवे-स्टेशन पर यात्रियों को पानी के लिए दर दर भटकना नहीं पड़े। स्टेशन के आसपास गावों में पई, डैना,धीना,बैरी कलां के लोगो ने अपना अपना सहयोग दिया है। जानलेवा गर्मी के मौसम में यह बहुत ही पुनीत कार्य है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*