केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर हुयी घाट की सफाई, बलुआ घाट की मिट्टी को जेसीबी से हटाया
पहले बहाने बना रहे थे बीडीओ व अधिकारी
मंत्रीजी के फोन के बाद घाट पर चली जेसीबी
बलुआ घाट पर जेसीबी मशीन से हुयी साफ सफाई
चंदौली जिले में भाजपा नेता अरबिंद पाण्डेय व गंगा सेवा समिति के द्वारा घाट पर जमे मिट्टी की शिकायत केंद्रीय मंत्री से किया गया था, जिस पर शुक्रवार को जेसीबी मशीन लगाकर घाट की जमी मिट्टी को हटाया जा रहा है। ताकि छठ पूजा के लिए घाट साफ हो सके ।
बताया जा रहा है कि बाढ़ के दौरान बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर ज्यादा मात्रा में मिट्टी जम गयी थी। गुरुवार को उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा ने सफाई कर्मियों को लगाकर साफ सफाई व मिट्टी हटाने का कार्य किया था, किंतु नजदीकी त्यौहारों डाला छठ, तुलसी विवाह एकादशी स्नान, कार्तिक पूर्णिमा स्नान व देव दीपावली को देखते हुए जमे मिट्टी हटाने का कार्य सफाई कर्मियों द्वारा सम्भव नहीं था, जिसे देखते हुए भाजपा नेता अरबिंद पाण्डेय व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में इसकी शिकायत किया था।इसके बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने डीपीआरओ को तत्काल जेसीबी लगाकर मिट्टी हटाने को निर्देशित किया था। शुक्रवार को गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल व ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द यादव के देखरेख में घाट से मिट्टी हटाने का कार्य शुरू हुआ। इसके अलावा सफाईकर्मी भी घाट को स्वच्छ करने में लगे हुए थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*