जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पश्चिम वाहिनीं मां गंगा के घाट पर हुई साफ सफाई, स्वच्छ बनाए रखने का दिलाया संकल्प

इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय ने कहा कि लोग जैसे घरों की साफ सफाई रखते है वैसे ही अपने धरोहर व सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई रखना हम सबका का कर्तव्य है । 

 

बलुआ घाट पर साफ सफाई करते लोग

वन विभाग व गंगा सेवा समिति की पहल

सफाई के लिए  क्षेत्रीय वन अधिकारी ने दिलायी शपथ

 

चंदौली जिले के चहनिया इलाके में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश के तहत चल रहे विश्व पर्यावरण दिवस निरंतर कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग  के लोगों ने श्रमदान कर गंगा घाट का साफ सफाई कर वहां पर उपस्थित लोगों को स्वच्छ रखने की प्रेरणा भी दी। वहीं घाट को स्वच्छ व साफ रखने के लिये संकल्पित कराते हुए खुद भी इस पर पहले करने का संकल्प लिया।

Ganga Safai Abhiyan
            
राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधन में "मिशन लाइफ कैम्पेन" के तहत विश्व पर्यावरण दिवस 3 मई से 5 जून 23 तक आयोजित किया जा रहा है । प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्रा व उपप्रभागीय वनाधिकारी सत्यपाल प्रसाद के दिशा निर्देशन में लगातार चल रहे कार्यक्रम के तहत बुधवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों व गंगा सेवा समिति के लोगो ने श्रमदान कर घाट व बलुआ बाजार की साफ सफाई किया । घाट पर स्वछता के प्रति नित्य साफ सफाई करने के लोगो को शपथ दिलायी गयी । 

 

इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय ने कहा कि लोग जैसे घरों की साफ सफाई रखते है वैसे ही अपने धरोहर व सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई रखना हम सबका का कर्तव्य है । 

   इस दौरान वन दरोगा राजकुमार,जितेंद्र यादव,अभिषेक यादव,प्यारे लाल,जितेंद्र गुप्ता,राजेश साहनी,मो0 शकील,गोलू,सुधीर,अंकित आदि लोग उपस्थित थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*