जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा नदी में आस्था की डुबकी, दिन भर चला दान पुण्य का सिलसिला

चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी मां गंगा के तट पर भोर से ही श्रद्धालु जुटना शुरू हो गये । गंगा में स्नान करने के बाद मंदिरों में दर्शन पूजन करके दान दक्षिणा दिया।
 

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर स्नान करते रहे श्रद्धालु

क्षेत्र के कई मंदिरों में दिन भर दिखी भीड़

इलाके के बाजारों में भी काफी चहल पहल

चंदौली जिले के चहनियां इलाके में  चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगायी। नवरात्रि व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिरों देवालयों में देवी देवताओं का दर्शन पूजन कर दान दक्षिणा दिया।

              ganga snan
चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी मां गंगा के तट पर भोर से ही श्रद्धालु जुटना शुरू हो गये । गंगा में स्नान करने के बाद मंदिरों में दर्शन पूजन करके दान दक्षिणा दिया। क्षेत्र के महड़ौरी स्थित गंगा किनारे में स्नान करने के बाद श्रृद्धांलुओं ने मां लक्ष्मी महड़ौरी देवी का पूजन अर्चन किया। वहीं टांडा घाट स्थित मां घटवारी देवी, चकिया बिहारी मिश्र गांव स्थित मां बंगला भगवती देवी, मटियरा में मां खखरा देवी, मथेला में मां काली देवी, रामपुर गांव स्थित मां राजराजेश्वरी देवी , खडंवारी में मां खंडवारी देवी , चहनिया गांव में मां चाहन देवी व कस्बा स्थित मां दुर्गा मंदिर पर श्रद्धालुओं ने दर्शन पुजन अर्चन किया जाता रहा।

इसके अलावा इलाके के बाजारों में भी काफी चहल पहल देखी गयी। लोग पूजा पाठ के सामान और फल फूल खरीदते देखे गए।

ganga snan

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*