चंदौली जिले में जनसंघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन कर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती एवं उत्तर प्रदेश शासन और जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसर आज दिनांक 25 सितम्बर को धानापुर ब्लॉक सभागार परिसर में गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया ।
इस दौरान गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओ की प्रदर्शनी द्वारा की गई। इसमें मुख्य रूप से खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई, बैनर पोस्टर के माध्यम से सदी की सबसे बड़ी महामारी में उत्पन्न हुए विकट परिस्थितियों से राहत प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके स्वास्थ्य की रक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2 के बारे में लाभार्थियों को विधिवत जानकारी दी गई।
इस मौके पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 कोरोना के प्रथम लहर के दौरान जरूरतमंदो को राहत प्रदान करने के लिए माह अप्रैल से नवम्बर तक धानपुर ब्लॉक के 4322 अंत्योदय कार्ड धारकों को 1210.16 मीट्रिक टन एवं 35525 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 6058.88 मीट्रिक टन मुफ्त राशन वितरित किए गए और कोरोना की दूसरी लहर से राहत प्रदान करने के लिए वर्ष 2021 में माह मई से नवम्बर तक 39847 कार्ड धारकों को 5776.47 मीट्रिक टन मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर माह जून से अगस्त तक 2725.89मीट्रिक टन मुफ्त राशन वितरण किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित पांच अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रतीकात्मक रूप से झोले में राशन भी प्रमुख जी के हाथो वितरित किया गया और धानापुर पूर्ति निरीक्षक अमित जी ने दो नए अंत्योदय कार्ड भी जारी किए गए।
श्री सिंह ने बताया कि महिलाओं को धुएं से छुटकारा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2 के अन्तर्गत निम्नलिखित पात्र महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि sc,st, अन्त्योदय कार्ड धारक,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की पात्रता आवश्यक है। कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र किया, फोटो, मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक दस्तावेज़ होना अनिवार्य है।
इस दौरान कार्यक्रम का व्यवस्थापन एवं संचालन पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी ने किया । याहन पर मुख्य रूप से आपूर्ति विभाग के कर्मचारी नितिन कुमार, ऋतु कुमार, विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, विमल दादा , अरविंद मिश्रा, दिनेश मिश्रा, राजेश सिंह, उमेश, बाबूलाल, सुराही देवी, मालती देवी सहित सैकड़ों लाभार्थी मौजूद रहे। अंत में पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






