सकलडीहा तहसील के 21 हजार लोगों की बल्ले-बल्ले, आज मिल जाएगा जमीन का मालिकाना हक

स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम
सकलडीहा में 21 हजार लोगों को मिलेगी घरौनी
272 गांव के 21 हजार 740 लोगों को मिलेगा प्रमाण पत्र
चंदौली जिले में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत शुक्रवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तहसील व ब्लाक के अधिकारियों को हर गांवों में ग्रामीणों को घरौनी वितरण कराने का निर्देश दिया। घरौनी मिलने के बाद ग्रामीण अपनी भूमि पर बैंकिंग सुविधा का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसके तहत तहसील में 21 हजार 740 लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।

तहसील के धानापुर, चहनिया और सकलडीहा ब्लाक के अंतर्गत कुल 441 गांव है। स्वामित्व योजना के तहत बीते माह ड्रोन से सर्वे करके आनलाइन घरौनी बनाई गई। जिसके तहत कुल 352 गांवों का सर्वे हुआ था। 272 गांवों में करीब 21 हजार 740 घरौनी तैयार की जा चुकी है। 80 गांवों की घरौनी बनाई जा रही है। 79 गांवों की आबादी भूखंड नहीं होने के कारण घरौनी नहीं बनाई गई है।
इस सम्बंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तहसील और ब्लाक के अधिकारियों को शनिवार को सुबह दस बजे से गांव-गांव में राजस्वकर्मी, प्रधान व सचिव के नेतृत्व में वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत ब्लाकों पर भी पांच-पांच गांवों के ग्रामीणों को घरौनी वितरण किया जाएगा।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि घरौनी मिलने से ग्रामीणों को बैंकिग सुविधा का आसानी से लाभ मिल पाएगा।
इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह, नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी, बीडीओ विजय कुमार सिंह, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, कानूनगो अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*