जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गोंड जाति का प्रमाणपत्र बनवाने में आ रही समस्या, तहसीलदार से की मुलाकात कर दिया ज्ञापन

तहसीलदार विकासधर दुबे ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने एवं आवश्यक अभिलेखों के सत्यापन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही  बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधित लेखपाल को जांच कर निर्गत करने के लिए आदेशित किया। 
 

सत्यापन के नाम पर परेशान करने वालों की खैर नहीं

ऐसे लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

सकलडीहा के तहसीलदार बोले- नहीं होना होगा परेशान
 

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील में मंगलवार को गोंड जाति का एक प्रतिनिधि मंडल जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रहे लापरवाही को लेकर तहसीलदार से मिला और अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें  समस्याओं से अवगत कराते हुए जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की।

बताया जा रहा है कि गोंड जाति के प्रमाणपत्र को जारी करने में आ रही समस्याओं के लिए गोंड जाति का एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार विकास धर दुबे से मिला। इस पर तहसीलदार विकासधर दुबे ने जाति प्रमाण पत्र में आ रही समस्याओं को दूर करने को लेकर आश्वस्त किया। 


जानकारी के अनुसार गोंड सहित अन्य जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देते हुए प्रमाण पत्र जारी करने का शासन ने निर्देश दिया है। वहीं जाति प्रमाण पत्र बनवाने में अभिलेखों को लेकर गोंड समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार विकासधर दुबे से मुलाकात कर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर तहसीलदार विकासधर दुबे ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने एवं आवश्यक अभिलेखों के सत्यापन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही  बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधित लेखपाल को जांच कर निर्गत करने के लिए आदेशित किया। 

 इस मौके पर अनुसूचित जनजाति पूर्व जिला अध्यक्ष रामजनम गोंड, महादेव गोंड, रघुनाथ गोंड,  रघुवर प्रसाद गोंड, डॉक्टर सत्येंद्र गोंड, पवन गोंड, कन्हैया गोंड, राजेश गोंड, बब्बन प्रसाद गोंड, बेचू गोंड, बब्बन गोंड राहुल गोंड सहित सैकड़ों की संख्या में गोंड समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*