जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मालगाड़ी का दो पहिए पटरी से उतरे, काफी देर तक मचा हड़कंप

चंदौली जिले के धीना रेलवे स्टेशन के समीप लूप लाइन में सेंटरिंग करते समय रविवार की दोपहर में लगभग साढ़े 11 बजे के आसपास मालगाड़ी का एक चक्का अचानक  पटरी से उतर गया।
 

गिट्टी लदी मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे

लूप लाइन में खड़ी थी गिट्टी लदी मालगाड़ी

यातायात पर नहीं पड़ा कोई असर

 

चंदौली जिले के धीना रेलवे स्टेशन के समीप लूप लाइन में सेंटरिंग करते समय रविवार की दोपहर में लगभग साढ़े 11 बजे के आसपास मालगाड़ी का एक चक्का अचानक  पटरी से उतर गया। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर काम करके रेल पटरी को ठीक करने में जुट गए।

बताया जा रहा है कि धीना स्टेशन के समीप लूप लाइन पर शनिवार को मालगाड़ी खड़ी की गयी थी। इस मालगाड़ी पर मजदूरों ने  गिट्टी लादी थी। गिट्टी लादने के बाद रविवार की मालगाड़ी के सभी डिब्बों में गिट्टी भरने के बाद चालक सेंटरिंग कर रहा था। जैसे ही मालगाड़ी को बैक करने की कोशिश की तो अचानक मालगाड़ी का पिछले डब्बे के दो चक्के पटरी से उतर गये। इससे मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी हो गयी। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जांच पड़ताल करने लगे। 

सबसे पहले स्टेशन मास्टर पवन कुमार ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना से दानापुर मंडल को दी गई। वहीं, नजदीकी स्टेशन होने के कारण पीडीडीयू मंडल से क्रेन और दुर्घटना राहत यान के साथ कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बेपटरी हुए वैगन को अलग गया कर 12.15 बजे मालगाड़ी रवाना की गई। घटना लूप लाइन में होने के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

 स्टेशन मास्टर पवन कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के एक कोच के दो पहिए बेपटरी हुए थे। इससे ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा। बाद में उसे ठीक कर लिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*