जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकारी ट्यूबवेल खराब होने से पगही के किसान परेशान, धान की नर्सरी डालने में आ रही दिक्कत

गांव के किसान अंगद प्रधान, प्रेमचंद मौर्य, राकेश मौर्य, दिनेश, श्रीराम, मोहन, पप्पू, मुरलीधर और दिनेश चंद्र आदि ने बताया कि समस्या की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
 

4 माह से खराब है गांव का नलकूप, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ दुरुस्त, जिम्मेदार अधिकारी बने हुए हैं बेपरवाह

चंदौली जिले में जहां एक ओर प्रदेश सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं ज़मीनी हकीकत इससे उलट दिखाई दे रही है। चंदौली जनपद के धानापुर ब्लॉक अंतर्गत पगही गांव के किसान पिछले चार महीनों से सार्वजनिक नलकूप की खराबी से जूझ रहे हैं। नतीजा यह है कि किसानों को धान की नर्सरी डालने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Government tube well not working

स्थानीय किसानों का कहना है कि गांव का नलकूप चार महीने से खराब पड़ा है, लेकिन विभाग ने अब तक उसकी मरम्मत नहीं कराई। यह स्थिति तब है जब धान की नर्सरी डालने का समय शुरू हो चुका है। ट्यूबवेल की पाइप फट जाने के कारण खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है।

किसानों में रोष

गांव के किसान अंगद प्रधान, प्रेमचंद मौर्य, राकेश मौर्य, दिनेश, श्रीराम, मोहन, पप्पू, मुरलीधर और दिनेश चंद्र आदि ने बताया कि समस्या की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Government tube well not working

सिंचाई के लिए सहारा बना निजी नलकूप और डीजल पंप

साधन संपन्न किसान तो निजी नलकूप या डीजल इंजन के सहारे अपनी नर्सरी डालने में सफल हो रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में सीमांत और मध्यमवर्गीय किसान परेशान हैं। इनकी नर्सरी डालने की प्रक्रिया ठप पड़ी है, जिससे धान की रोपाई पर भी असर पड़ना तय है।

Government tube well not working

प्रशासन से लगाई गुहार

किसानों ने जिलाधिकारी चंदौली का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि सार्वजनिक नलकूप की मरम्मत शीघ्र कराई जाए ताकि उन्हें समय से धान की खेती करने में सुविधा हो सके। किसानों का कहना है कि यदि यह स्थिति यूं ही बनी रही तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*