जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सफाईकर्मियों के मनमाने काम से नाराज हैं प्रधानजी, कार्यशैली की लिखित शिकायत

 ग्राम प्रधान साबित्री गुप्ता ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को  लिखित शिकायत उपस्थित व नदारद सफाईकर्मियों के नाम से किया है। नदारद सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने की मांग भी किया है। 

 
 

सफाईकर्मियों की अफसरों से सेटिंग से परेशान हैं प्रधान

अक्सर नदारद रहते हैं सफाई कर्मचारी

साफ सफाई के नाम पर होती है खानापूर्ति

2 न्याय पंचायत से महज 23 सफाई कर्मी रोस्टर में दिखे

चंदौली जिले के चहनियां ब्लॉक के खण्डवारी गांव सभा में चहनियां स्थित कस्बा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को दो न्याय पंचायत का रोस्टर लगाकर सफाई करने का निर्देश दिया गया था, किंतु पचास कर्मचारियों में मात्र 23 कर्मचारी ही रोस्टर में दिखे। साहब लोग का पता नहीं और सफाई कर्मी बाजार भ्रमण कर आधे अधूरे  सफाई के नाम पर  कोरम पूरा कर चले गये। ग्राम प्रधान ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ) से लिखित शिकायत की है।
         

complain safaikarmi
पिछले दिनों कस्बा में साफ सफाई न होने पर सोशल मीडिया व अखबारों में खबर छपने के बाद बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व कस्बा के लिए रोस्टर लगाकर सफाई करवाने के लिए अधिकारियों ने निर्देशित किया था, किन्तु दो न्याय पंचायत से कुल पचास में केवल 23 सफाई कर्मी ही साफ सफाई करने के लिए लगाए गए। शेष सफाई कर्मी मौके से गायब रहे। वहीं साफ सफाई के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में थोड़ा सा घास छीलकर सारे लोग फरार हो गये।  कस्बा में लगाये गये रोस्टर में आधे से अधिक सफाई कर्मी गायब मिले व अधिकारी भी नहीं दिखे जो इसकी निगरानी के लिए लगाए गए थे, जिससे वह सफाईकर्मी आये और महज कोरम पूरा करके चले गये ।


आज भी झाड़ झंखाड़ से स्वास्थ्य विभाग का यह परिसर पूरी तरह से जंगल का रूप लेते हुए नजर आ रहा है। लोग उधर से गुजरने में डरते हैं। ब्लाक के मुखिया और कई अधिकारी भी इसी रोड से ब्लॉक की ओर गुजरते हैं लेकिन ये लोग गंदगी की ओर ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि ढ़ेर सारी गंदगी चहनियां व खण्डवारी में हर जगह व्याप्त मिलती है ।

complain safaikarmi

 ग्राम प्रधान साबित्री गुप्ता ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को  लिखित शिकायत उपस्थित व नदारद सफाईकर्मियों के नाम से किया है। नदारद सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने की मांग भी किया है। 

प्रधानपति सतीश गुप्ता ने कहा कि केवल यहां खानापूर्ति की गई है । एक तो रोस्टर लगाने के बाद पूरे सफाई कर्मी यहां आना चाहिए थास लेकिन कितने सफाईकर्मी लगे और कितने आए यह किसी को पता नहीं है। रोस्टर लगाकर सफाई के बाद भी कस्बे में गंदगी का अंबार लगा हुआ है । रोस्टर में सफाई के दौरान कोई भी अधिकारी चेक नहीं करने आता है कि सफाई कायदे से हुई है या नहीं।

ग्राम प्रधान ने कहा कि मनमानी कार्यशैली व खानापूर्ति की शिकायत जिलाधिकारी व सीडीओ महोदय से भी किया जायेगी और रोस्टर लगने के बाद गायब रहने वाले सफाई कर्मियों का वेतन काटने की मांग की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*