जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, वार्षिकोत्सव में किए जायेंगे सम्मानित

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय, रैपुरा में मंगलवार को ग्रीटिंग बनाओ प्रतियोगिता और पतंग उत्सव का आयोजन किया गया।
 

बच्चों ने पुराने निमंत्रण पत्र से बनाए ग्रीटिंग कार्ड

अपने हाथ से पतंग बनाकर उड़ाते दिखे बच्चे

वार्षिकोत्सव में बच्चों को मिलेगा पुरस्कार

 

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय, रैपुरा में मंगलवार को ग्रीटिंग बनाओ प्रतियोगिता और पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने पुराने निमंत्रण पत्र से आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड और पतंग बनाकर अपना हुनर दिखाया। इस दौरान बताया गया कि सभी विजेता प्रतिभागियों को वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा।

परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीत अवकाश घोषित किया गया है। इसको देखते हुए विद्यालय ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता कराई गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने घर पर पड़े पुराने निमंत्रण पत्रों से न्यू ईयर के ग्रीटिंग कार्ड बनाएं और उन पर बधाई संदेश भी लिखे। 

प्राथमिक वर्ग में कक्षा चार की राधा प्रथम, कक्षा पांच की कंचन दूसरे कक्षा चार की आंचल तीसरे स्थान पर रही। वहीं, उच्च प्राथमिक वर्ग में कक्षा आठ के प्रिंस ने प्रथम, कक्षा सात की रोशनी ने दूसरा और कक्षा छह की दिव्यांशी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही बच्चों ने आकर्षक पतंगें भी बनाई। इसके बाद पतंग उड़ाकर चाइनीज मांझे का प्रयोग नहीं करने की शपथ ली।      

greeting card and kite making                      

विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों मेंअनगित त प्रतिभाएं छिपी होती हैं। हमें सिर्फ उसे निखारना है। बच्चों ने घर पर पड़े निमंत्रण कार्डों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाकर बधाई संदेश दिया है। इसके आगे अच्छे से अच्छे ग्रीटिंग कार्ड फीके नजर आएंगे। बच्चे महंगे ग्रीटिंग कार्ड खरीदने से भी बच गए ।  बच्चों नेआसमान में पतंग उड़ा कर नए वर्ष केआगमन का संदेश देते हुए यह भी याद दिलाया कि हमें चाइनीज मांझे का प्रयोग किसी भी हाल में नहीं करना है।  

इस मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह, हरिओम तिवारी, अपरवल, संजय, अशोक यादव, मंजू, सुनीता आदि मौजूद थीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*