जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कीनाराम मठ में गुरु पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वाल्मीकि कुंड बलुआं से सैकड़ो कावरियों द्वारा जल लाकर बाबा कीनाराम की  का जलाभिषेख किया गया। आये हुए दर्शनार्थियो में दिनभर प्रसाद का वितरण होता रहा ।
 

 दर्शन, पूजन और हवन का कार्यक्रम

गुरु पूर्णिमा पर लगा मेला

खूब उमड़े भक्त और श्रद्धालु

चंदौली जिले के चहनियाँ क्षेत्र में अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में सोमवार को सुबह 4 बजे भोर में कीनाराम महोत्सव को शुरू करने वाले धनंजय सिंह व मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह द्वारा हवन पूजन व आरती करके गुरु पूर्णिमा पर्व की भव्य शुरुआत की गयी । क्षेत्र के कोने कोने से आये हजारों भक्त कतारबद्ध होकर तपस्थली व गद्दी पर अपने गुरु बाबा कीनाराम जी का आध्यात्मिक दर्शन प्राप्त किये।

 baba kinaram math

 baba kinaram math
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ में सर्व प्रथम पुरोहित देवदत्त पाण्डेय द्वारा मठ में स्थापित सभी दैवीय स्थानों किनेश्वर महादेव,प्राचीन सत्ती माता जी,दैत्रावीर बाबा मंदिर ,बाबा द्वारा निर्मित कूप आदि जगहों पर मंत्रोचार्य द्वारा शुद्धिकरण करके विधिवत पूजा अर्चना हवन व आरती की गयी। वाल्मीकि कुंड बलुआं से सैकड़ो कावरियों द्वारा जल लाकर बाबा कीनाराम की  का जलाभिषेख किया गया। आये हुए दर्शनार्थियो में दिनभर प्रसाद का वितरण होता रहा ।भीड़ को देखते हुए बलुआं इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह द्वारा  पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी ।

 baba kinaram math

भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी सहित जनप्रतिनिधियों ने बाबा कीनाराम का आशीर्वाद लिया । मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि आये हुए समस्त श्रद्धालुओ, किनाराम भक्तों का मठ परिषर में स्वागत किया गया । शुद्ध जल, बैठने की समुचित प्रबंध तथा दूरदराज से आये हुए भक्तों के लिए ठहरने की उत्तम प्रबंध किया गया है। मठ के बाहर बगीचे में किसी भी भक्तों को भोजन बनाने की इजाजत नही दी गयी है।

 baba kinaram math
इस दौरान मुख्य रुप से प्रभु नारायण सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता ,अर्पित पाण्डेय, कुलदीप वर्मा,कपिल गुरु,किशन चौरसिया,पीयूष कुमार,सीताराम यादव,शिवजी सिंह, राजकुमार सिंह,रोहित गुप्ता, शिवराति राम समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

 baba kinaram math

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*